उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर स्वाट टीम और नौबस्ता पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ - नकली नोटो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस की इस कार्रवाई में 500 रुपये के 2 लाख के नकली नोट बरामद किए गए. नौबस्ता थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

नकली नोटो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नकली नोटो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 26, 2021, 6:17 PM IST

कानपुर :जिले में बुधवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. स्वाट टीम ने दो लाख के नकली नोटों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. जानकारी करने पर पता चला कि पिछले कई महीनों से यह गोरखधंधा कानपुर और जनपद के बाहर चलाया जा रहा था.

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

यह भी पढ़ें :कानपुर में खून कमी: पुलिस ने शुरू किया ब्लड डोनेशन बैंक

नौबस्ता और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई

यह कार्रवाई जिले की नौबस्ता पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की. पुलिस ने इस दौरान 2 लाख के नकली नोटों समेत 2 शातिरों को गिरफ्तार किया. जानकारी करने पर पता चला कि अब तक कानपुर व अन्य जनपदों में बहुत अधिक मात्रा में अधिक लोगों को नकली नोट बेचे गए. अभियुक्तों के पास से 500 की 4 गड्डियां बरामद हुईं. इसमें नकली नोट थे.

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि बीते कई दिनों से यह लोग नकली नोटों का गोरख धंधा कर रहे थे. अपने काम में काफी सक्रिय थे. इन अभियुक्तों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details