कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले किसान बाबू सिंह ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. अब, इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू समेत अन्य चार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एक ओर इस मामले को लेकर जहां पुलिस के आला अफसर बेहद गंभीरता बरत रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के नेता इस मामले पर राजनीतिक रोटियां सेंकते नजर आ रहे हैं.
राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुखराम सिंह यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिया कि अगर जल्द अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
प्रियरंजन की पत्नी से पुलिस ने की चार घंटे की पूछताछ: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू की पत्नी से चार घंटे पूछताछ की, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं, सभी अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें प्रयागराज, फतेहपुर, मैनपुरी, बांदा, नोएडा, दिल्ली व लखनऊ में तैनात हैं.