उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसटीएफ ने पकड़े सुंदरी प्रजाति के 1324 कछुए, 2 गिरफ्तार - Kanpur latest news

कानपुर की एसटीएफ टीम ने सुंदरी प्रजाति के 1324 कछुओं को बरामद किया है. पुलिस ने कछुओं को ले जाने वाले वाहन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बरामद किए गए कछुए.
बरामद किए गए कछुए.

By

Published : Feb 7, 2021, 3:39 PM IST

कानपुर :चकेरी थाना क्षेत्र में एसटीएफ टीम रविवार को चेकिंग के दौरान 1324 सुंदरी प्रजाति के कछुओं को बरामद किया है. साथ ही कछुओं को ले जाने वाले वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित हैं.

बरामद किए गए कछुए.
1324 कछुए बरामद

कानपुर एसटीएफ टीम ने सूचना मिली थी कि एक कंटेनर लगभग 1324 कछुओं को लेकर कोलकाता की तरफ जा रहा है. इस सूचना पर एसटीएफसी सीओ तेज बहादुर ने चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताए गए कंटेनर को रोक लिया. इसके बाद उस कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें 1324 कछुए भरे मिले. इन कछुओं को बेचने के लिए इटावा से कोलकाता की तरफ ले जाया जा रहा था. इसके बाद एसटीएफ ने मौके से कंटेनर मालिक विनोद कुमार सविता और चालक रामवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मैनपुरी के रहने वाले हैं.

चकेरी थाना

विदेशों में भेजे जाते थे कछुए

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका 4 लोगों का गिरोह हैं. इसमें इटावा, औरैया, मैनपुरी और फिरोजाबाद के रहने वाले लोग हैं. इसके अलावा अन्य कछुए शिकारियों से माल एकत्रित करने के बाद कैंटर में लादकर कोलकाता भेजे जाते हैं. वहां से यह बांग्लादेश के रास्ते होते हुए चीन, हांगकांग और थाईलैंड भेजे जाते हैं. इस काम के लिए कैंटर मालिक को प्रति चक्कर डेढ़ लाख रुपये किराया दिया जाता है.

कछुओं का वजन लगभग 25 क्विंटल

बरामद किए गए कछुओं का वजन लगभग 25 क्विंटल बताया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी किमत लगभग 25 लाख रुपये है. बरामद किए गए कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं. ये वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं. एसटीएफ कछुओं को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details