उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी के लिए मोस्ट पॉपुलर ई-कंटेंट निर्माण में सोमेश चयनित - मोस्ट पापुलर ई-कंटेंट निर्माण

यूपी सरकार ने कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 40 शिक्षकों की सूची जारी की है. वहीं मोस्ट पॉपुलर ई-कंटेट निर्माण के लिए कानपुर के पनकी निवासी सीएसजेएमयू शिक्षक सोमेश चयनित किए गये हैं.

ETV BHARAT
मोस्ट पॉपुलर ई-कंटेंट

By

Published : Feb 25, 2022, 10:14 PM IST

कानपुर: साल 2020 में जब देश में अचानक कोरोना महामारी का दौर शुरू हुआ तो सरकार ने छात्रों के लिए आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कर दी. सरकार का यह फैसला छात्रों के लिए उसी तरह से था जैसे अचानक बंजर भूमि पर पौधे उगाना.सालों से ऑफ़लाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों को यह नहीं पता था कि आखिर ई-कंटेट क्या होता है. मगर, कुछ तर्जुबेकार शिक्षकों ने जब इस ई-कंटेंट को तैयार करने का जिम्मा संभाला तो छात्रों के लिए पढ़ाई की राह आसान होने लगी.


प्रदेश सरकार की ओर से ई-कंटेंट को लेकर यूपी डिजीटल लाइब्रेरी शुरू की गई. इस लाइब्रेरी में यूपी से जिन 40 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों ने अपनी मेहनत से ई-कंटेंट अपलोड किए. उनमें से कानपुर के पनकी निवासी और छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में इलेक्ट्रॉनिक्स के सहायक प्रोफेसर सोमेश मल्होत्रा भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी की सियासत में 'ब्रह्मास्त्र' है ब्राह्मण वोट बैंक, जानें ये खास समीकरण


सरकार की ओर से मोस्ट पापुलर ई-कंटेंट निर्माण को लेकर जो लिस्ट बनी उसमें शहर से सोमेश का नाम है. सोमेश मल्होत्रा ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से ई-कंटेंट तैयार कर रहे हैं. अभी तक वह इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग समेत अन्य विषयों पर 40 से अधिक ई-कंटेंट (पीडीएफ व पीपीटी फार्म में) अपलोड कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि ई-कंटेंट से उन छात्रों को पढ़ाई में बहुत अधिक सहूलियत मिलती है, जो किन्हीं कारणों से स्कूल-कालेज नहीं पहुंच पाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details