कानपुरःजिले में छुट्टी पर आए हुए फौजी की रविवार को मौत हो गई. वह कुछ दिन पहले स्कार्पियो कार के नीचे घायल हालत में मिले थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. वहीं, उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है.
छुट्टी पर घर आए फौजी की मौत, पत्नी ने लगाया 4 लोगों पर हत्या का आरोप - कानपुर के चौबेपुर में फौजी की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक फौजी घायल हो गया था. रविवार को फौजी की मौत हो गई. उसकी पत्नी ने गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, फौजी के मौत से इलाके में भी आक्रोश है.
ये था घटनाक्रम
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालो गांव के सौरभ कठेरिया फौज में तैनात थे. उनकी बिहार में तैनाती थी. कुछ दिनों पहले ही वो छुट्टी पर अपने घर चौबेपुर आए हुए थे. 27 जनवरी के रात वह कुछ परिचितों के साथ घर से बाहर गए थे. बाद में वह गांव में ही घायल हालत में मिले थे. पास में एक स्कार्पियो कार भी मिली थी. स्कॉर्पियो सवार लोग मौके से कार छोड़कर फरार हो गए. घायल हालत में लोगों ने फौजी सौरभ को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था. रविवार को इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही गांव में लोगों का तांता लग गया. भीड़ एकत्र हो गई. वहीं ग्रामीणों में आक्रोश की सूचना पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. वहीं, कुछ लोग हादसे की आशंका जता रहे हैं तो उनकी पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
हत्या का आरोप
फौजी की पत्नी व अन्य परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं था, बल्कि जानबूझकर हत्या की गई है. उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. स्कॉर्पियो किसकी थी और कौन-कौन उसमें था, यह पता लगाया जा रहा है.