कानपुर :चर्चित घटनाओं में शुमार 1984 सिख दंगा मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की कार्रवाई जारी है. इस मामले में मंगलवार को एसआईटी ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसआईटी के डीआईजी बालेन्दू भूषण सिंह दी है. डीआईजी बालेन्दू भूषण ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें नौबस्ता निवासी राजन लाल पांडेय, बर्रा निवासी दीपक, किदवई नगर निवासी धीरेन्द्र तिवारी और दबौली निवासी कैलाश पाल शामिल हैं. सभी आरोपियों की उम्र 70 साल से अधिक है. इनमें कैलाश पाल 4 मुकदमों में वांछित था.
ये है मामला :
वर्ष 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में कानपुर शहर में 127 सिखों की हत्या कर दी गई थी. इसमें गोविंदनगर के दबौली में एक ही परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके अलावा शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के के-ब्लॉक किदवईनगर में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी.