कानपुर: शहर में एक ओर जहां अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान लोगों द्वारा बाधाएं डालने का काम भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमसेन से सामने आया है. जहां एसडीएम के आदेश पर राजस्व व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटवाने गई थी. इस बीच कुछ लोगों ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश, सरकारी काम में बाधा डालने पर दो गए जेल - illegal encroachment removal
कानपुर में एसडीएम के आदेश पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभिायान लगातार जारी है. इस बीच स्थानीय लोग प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से रोक रहे है. जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम ने आदेश दिए है.
![एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश, सरकारी काम में बाधा डालने पर दो गए जेल Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17460616-thumbnail-3x2-mishra---copy.jpg)
एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एसडीएम के आदेश पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमसेन के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गई हुई थी जहां कुछ लोगों ने इस कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया था जिसके चलते पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं पुलिस द्वारा आगे की विधिक का कार्रवाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःसूबे के हर जिले में औद्योगिक नगरी बसेगी, पीपीपी मॉडल पर विस्तार करेगा यूपीएसआईसी