कानपुर:अरे रहने दो, रहने दो...काहे परेशान हो...इतना बोलने के साथ ही शहर के कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाला सपा नेता सीटू यादव चमचमाती पिस्टल से हवा में इस तरह से फायर करता है, जैसे उसे न तो सीएम योगी से किसी तरह का डर है न ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही कल्याणपुर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जब तक उसे गिरफ्तार किया जाता, उससे पहले ही सपा नेता के ऊपर रावतपुर में दर्ज एक मुकदमे में उसने कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया. अब पुलिस सपा नेता की पिस्टल तलाशेगी और पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में लिखे गए मुकदमे में तलब करेगी.
अवैध पिस्टलों से हो रहे फायर: शहर में दक्षिण क्षेत्र के साथ ही कल्याणपुर, पनकी, सचेंडी समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां छुटभैया नेता या अपराधी आए दिन पिस्टलों से फायर करके दहशत फैलाते हैं. अपराधियों को पुलिस का डर बिल्कुल नहीं है. हालांकि, एक बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद इनके हाथों में पिस्टल कैसे पहुंच जाती हैं. उक्त क्षेत्रों के अलावा अक्सर ही शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में भी कई युवाओं के पिस्टल से फायर करने के वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो चुके हैं, जो सपा का नेता पिस्टल से फायर करता हुआ वायरल वीडियो में दिख रहा है, उसकी कई फोटो सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भी वायरल हो रही हैं.