उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंगलवार को बंद रहेगा कानपुर RTO ऑफिस, एआरटीओ पाए गये कोरोना संक्रमित - कानपुर एआरटीओ कोरोना संक्रमित

कानपुर आरटीओ ऑफिस मंगलवार को बंद रहेगा. सोमवार को एआरटीओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया. मंगलवार को कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम होगा.

etv bharat
आरटीओ कानपुर

By

Published : Oct 6, 2020, 2:29 AM IST

कानपुर: आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ के कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्यालय में सोमवार को दिन में ही काम बंद कर दिया गया. वहीं मंगलवार को कार्यालय बंद रखा जाएगा, ताकि कार्यालय में सैनिटाइजेशन किया जा सके. इसी के साथ सोमवार को भी कार्यालय में सैनिटाइजेशन किया गया. इसकी जानकारी आरटीओ राकेश सिंह ने दी.

सैनिटाइजेशन के बाद बंद किया गया काम
आरटीओ राकेश सिंह ने बताया कि एआरटीओ के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पूरे कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है. उसके बाद आरटीओ ऑफिस का काम बंद करवा दिया गया. इसी के साथ मंगलवार को आरटीओ बंद रखा जाएगा ताकि कार्यालय को अच्छे से सैनिटाइज करवाया जा सके.

सड़क सप्ताह की शुरुआत में लोगों को किया गया जागरूक
आरटीओ राकेश सिंह ने आगे बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सभी को ऑफिस में सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई. इसी के साथ लोगों को दुर्घटना के बाद मदद कैसे की जाए यह बताया गया. कहीं एक्सीडेंट होने पर घायल को अस्पताल ले जाने पर मददगार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ नहीं करती है. इन विषयों के बारे में भी जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details