कानपुर:थाना रावतपुर अंतर्गत कल्याणपुर के केशवपुरम निवासी मोबाइल कारोबारी के घर में नकाबपोश डकैतों ने शनिवार देर रात डाका डाल दिया. डकैत रात करीब 9 बजे घर में घुसे और 10 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ले गए. डकैतों ने लूटपाट करने से पहले बच्चों और कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाया. उनकी गर्दन पर चाकू लगाकर शांत कराया. फिर मुंह पर टेप चस्पा कर दिया. करीब 11 बजे जब किसी तरह महिला बंधन से मुक्त हुई तो उसने लोगों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की.
कमलेश शर्मा का काकादेव और कल्याणपुर में मोबाइल का शो रूम है. देर रात पांच नकाबपोश बदमाश उनके कल्याणपुर के घर में दाखिल हुए. उन्होंने सबसे पहले बच्चों की गर्दन पर चाकू लगा दिया. कारोबारी की पत्नी पुष्पा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनको दबोच लिया. इसके बाद पुष्पा और बच्चों के मुंह पर टेप लगा दिया. बदमाश ग्लब्स पहने हुए थे. बदमाश एक दूसरे से कोड वर्ड में बात कर रहे थे. बदमाशों ने गहने और नकदी लूट ली.