कानपुर: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां सोमवार की सुबह साइकिल से घर जा रहे किसान को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही रमईपुर- जहानाबाद मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया. इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक, साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सीताराम प्रजापति किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करत थे. सीताराम सोमवार की सुबह वह अपने खेत से काम कर वापस साइकिल से घर जा रहा थे. गांव के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी साइकिल में टक्कर मारते हुए कुचल दिया. जिससे मौके पर ही सीताराम की दर्दनाक मौत हो गई. इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की. साथ ही रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को भी बुलाने की मांग की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.