कानपुरः भले ही केस्को के अफसर ये दावा करते हों कि शहरों में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई 20 घंटे से अधिक हो रही है. लेकिन असली हकीकत इसके विपरीत है. दिन हो या रात जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जमकर बिजली कटौती हो रही है. शहर का आलम ये है कि केस्को के पास एक साल में 18 हजार से अधिक शिकायतें केस्को के हेल्पलाइन नंबर-1912 पर दर्ज की गई है.
वहीं अब कुछ ही दिनों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो जायेगा और फिर लाखों लोगों को बिजली संकट से जूझने के लिए तैयार रहना होगा. गौर करने वाली बात ये भी है कि ऐसी स्थिति तब है जब विभागीय अफसर दिन-रात मेहनत करके सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में काम करते हैं. इन कार्यों पर करोड़ों रुपये बजट के तौर पर खर्च होते हैं. लेकिन अफसरों से जब पूछा जाता है कि आखिर इतनी बिजली कटौती क्यों होती है, तो उनका रटा-रटाया जवाब होता है फाल्ट को हम रोक नहीं सकते. इसके अलावा कभी फीडर में खराबी, कभी ट्रांसफॉर्मर में आग, कभी फेस की समस्या जैसे सेकड़ों वजह हैं.