कानपुर: देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है. मंगलवार लॉकडाउन का 21वां और अंतिम दिन था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह देश को संबोधित करते हुए दूसरे लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है. वहीं महानगर में प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर कोरोना संकट में अपनी सेवाएं दे रहे सफाईकर्मियों का स्वागत कर हौसला अफजाई किया गया.
कानपुर: प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर लोगों ने सफाईकर्मियों का किया सम्मान - Prime Minister announced to increase the lockdown
महानगर कानपुर में लॉक डाउन के दौरान शहर को साफ-सुथरा रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने सुबह अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान की बात कही थी.
सफाईकर्मियों का फूल माला पहनाकर स्वागत
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान की बात कही थी. इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान जनहित के लिए काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को शहर के किदवई नगर में सम्मानित किया गया. ये सफाई कर्मचारी कोरोना से जंग में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं, जिनका शहर के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. साथ ही उनको रोजमर्रा की चीचें और राशन सामग्री भेंट की. लोगों का कहना है कि आपदा के समय जिस तरह सभी सफाईकर्मी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय है.