कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शिक्षक ने अपनी ही कोचिंग में पढ़ने वाली एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक (28) कोचिंग सेंटर चलाता है. उसने देर रात लगभग 10:30 बजे कक्षा 7 में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची को अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया. परिजनों ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.