उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे ने अतिक्रमण हटाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई - कानपुर की खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. आरपीएफ और रेल बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण की गईं जगहों को खाली कराया गया.

रेलवे के पास सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाती पुलिस.
रेलवे के पास सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाती पुलिस.

By

Published : Sep 11, 2020, 5:29 PM IST

कानपुर:महानगर में रेलवे की जमीन को कई सालों से हो रहे अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया. गुरुवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में रेलवे और छावनी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. आरपीएफ और रेल बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण की गईं जगहों को खाली कराया गया.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ कैंट साइट को जाने वाली रोड पर काफी सालों से सड़क के किनारे लोग मनमानी कर बसे हुए थे. इसको अभियान चलाकर उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उक्त स्थान से हटाया गया. इस दौरान अवैध गुमटी और झोपड़ियों को भी हटाया गया. साथ ही वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो. रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को भी आवश्यक निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

स्थानीय रेल पुलिस और आरपीएफ के सहयोग से रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान से सामान्य जन को होने वाली असुविधा से भी छुटकारा मिल गया है. क्योंकि अवैध अतिक्रमण के कारण स्टेशन के आसपास की जगह काफी संकरी हो गई थी. इस अभियान में आरपीएफ कानपुर सेंट्रल और थाना प्रभारी रेल बाजार अतिक्रमण को हटाने में फोर्स के साथ तैनात रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details