उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने छात्राओं और टीचर्स की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर कीं वायरल - कानपुर साउथ के पब्लिक स्कूल का मामला

कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र में एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल के कुछ छात्रों ने छात्राओं और शिक्षकों का फोटो एडिट करके उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jul 29, 2023, 8:39 AM IST

कानपुर: कानपुर साउथ से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है. इसमें कानपुर साउथ के एक स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने छात्राओं और शिक्षिकाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील फोटो एडिट करके वायरल कर दिया. शिकायत पर कानपुर साउथ की गुजैनी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि गुजैनी थाना क्षेत्र के एक स्कूल के ही पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं और कई शिक्षकों की फोटो को एडिट करके उनको सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. इससे छात्राएं और शिक्षिकाएं मानसिक रूप से पीड़ित और भयभीत है. यह मामला तब सामने आया, जब उसी कक्षा की पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट खोला. उसने देखा कि उसकी फोटो और उसके साथ पढ़ने वाली उसकी सहेलियों की फोटो व उसकी टीचर की फोटो अश्लील अवस्था में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. छात्रा ने उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने भाई को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं के परिजनों को भी इस पूरे मामले की सूचना मिली. वहीं, जब इस पूरे मामले की हकीकत सामने आई तो पता चला कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. इसमें उन्हीं के साथ पढ़ने वाली कुछ छात्राएं और स्कूल में पढ़ाने वाली मैडम हैं, जिनका फोटो बदलकर अश्लील फोटो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया.

जब यह घटना छात्राओं के परिजनों को पता चली तो सभी छात्राओं के परिजनों ने कानपुर साउथ के गुजैनी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी के साथ उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए. वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि इस घटना की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई मामला दर्ज कर लिया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी नाबालिग हैं और इस घटना के लिए उनकी सजा 7 साल से कम की है. उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:बीएचयू शोध छात्र का आरोप, शोध निदेशक करते थे प्रताड़ित, करने जा रहा था आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details