उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाटरप्रूफ लिफाफे में भाइयों के पास सुरक्षित पहुंचेंगी सोने व चांदी की राखियां - waterproof envelope for rakhis

कानपुर डाक विभाग ने पहली बार राखिया भेजने के लिए वॉटरप्रूफ लिफाफे की पहल शुरु की है.

वाटरप्रूफ लिफाफे
वाटरप्रूफ लिफाफे

By

Published : Aug 6, 2022, 10:41 PM IST

कानपुर:अब से ठीक पांच दिनों बाद पूरे देश में उत्साह और उमंग के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. जिन बहनों के भाई उनके शहर में ही रहते हैं, वह तो उनके घर जाकर भाइयों के हाथों में राखी बांधेंगी, हालांकि कई ऐसी बहनें हैं जिनके भाई अन्य शहरों में रहते हैं. अपने भाइयों तक सुरक्षित राखी पहुंचाने के लिए बहनें शहर के डाकघरों से वाटरप्रूफ लिफाफों की खरीदारी कर रही हैं. रक्षाबंधन पर्व पर पहली बार डाक विभाग की ओर से अनूठा आयोजन किया गया है.


चीफ पोस्ट मास्टर रामेश्वर दयाल ने बताया कि दो अलग-अलग रंगों के लिफाफे डाक विभाग ने तैयार करवाए हैं. वैसे तो इनका दाम 15 रुपये है, मगर बहनों को 33 फीसद छूट के साथ यह महज 10 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है. सभी बहनों को यह डर है कि कहीं राखी खराब न हो जाए. ऐसे में उनके लिए वाटरप्रूफ लिफाफा बनाया गया है. इसमें बहने अपनी राखियां रखकर भाइयों तक सुरक्षित पहुंचा सकेंगी. पीआरओ ज्योति अवस्थी ने कहा जो बहनें डाकघर में लिफाफा लेने आ रही हैं, वहीं लिफाफे में राखियां रखकर भाइयों को भेज रही हैं.

यह भी पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सवः मेरठ के इस डाकघर में तिरंगे और राखी का अदभुत संगम



सात हजार रुपये में सोने व एक हजार रुपये में मिल रही चांदी की राखी: एक निजी ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि तरह-तरह के डिजाइन वाली राखियां बाजार में हैं. कोरोना महामारी के बाद बाजार में इस साल रौनक है. सबसे ज्यादा मांग सोने व चांदी की राखियों की है. सात हजार रुपये में सोने व एक हजार रुपये में चांदी लगी राखी मिल रही है. ऐसी राखियां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details