उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थानों में अभद्रता करने वाले पुलिस वालों को कैद करेगी ये 'तीसरी आंख'...ये है खासियत - UP Police

थानों में फरियादियों से अभद्रता करना अब पुलिस वालों को महंगा पड़ सकता है. इसके लिए पुलिस कर्मियों और थानों को खास तरह के कैमरों से लैस किया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है यह व्यवस्था.

Etv bharat
बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस होग़ी पुलिस, एक क्लिक पर दिखेगा थाना

By

Published : May 14, 2022, 4:28 PM IST

कानपुर:अक्सर ही पुलिस की कार्यशैली पर यह सवाल उठते हैं कि पुलिस कर्मी आला अफसरों के निर्देशों को दरकिनार कर फरियादियों व पीड़ितों से सही ढंग से व्यवहार नहीं करते. हालांकि, इस नजरिए को कानपुर में बदलने के लिए पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने एक नई व्यवस्था लागू की है. पहले चरण में शहर के 25 पुलिस अफसरों को बॉडीवार्न कैमरे से लैस किया गया है. जब यह अफसर वर्दी पहनेंगे तो उनके कंधे की बायीं ओर यह कैमरा लगा होगा और उनकी हर गतिविधि कैमरे में रिकार्ड होगी. यही नहीं, अगर पुलिस के सामने अपराधी किसी तरह का अपराध करते हैं, या उन पर हमला करते हैं तो भी वह गतिविधियों कैमरे में आ जाएगी.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को ये बॉडीवार्न कैमरे दिए जाएंगे. इसके साथ-साथ अब पुलिस कमिश्नर अपनी मेज से ही एक क्लिक पर हर थाने का हाल जान सकेंगे. वह, यह तक देख सकेंगे कि पुलिस और पीड़ितों के बीच किस तरह से संवाद हो रहा है.

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने यह जानकारी दी.

वहीं, अगर किसी थाने पर भीड़ इकट्ठा है तो उसकी पूरी स्थिति भी एक क्लिक पर दिख सकेगी. फिलहाल कानपुर में बर्रा, नौबस्ता व एक अन्य थाने में इन कैमरों को लगवा दिया गया है. जल्द ही सभी थानों में ये कैमरे लगवा दिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details