कानपुरःलॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें, इसके लिए प्रशासन तमाम तरह की कोशिशें कर रहा है. लोगों को घरों में रहने का संदेश देने के लिए जिले की पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस ने ड्रोन कैमरे में स्पीकर बांधकर ब्लूटूथ की मदद से रेकॉर्डेड मैसेज चलाकर लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दे रही है.
कानपुर: ड्रोन कैमरे में स्पीकर बांधकर पुलिस ने की लोगों से घरों पर रहने की अपील - लोगों से घरों में ही रहने की अपील
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने ड्रोन में स्पीकर बांधकर ब्लूटूथ की मदद से रेकॉर्डेड मैसेज चलाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की. साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से लोगों पर निगरानी भी रख रही है.
ड्रोन की मदद से लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है, जहां लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की पुलिस लगातार अपील करते हुए दिख रही है.
बुधवार को पुलिस ने पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे में स्पीकर बांधकर ब्लूटूथ की मदद से रेकॉर्डेड मैसेज चलाकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. साथ ही पुलिस ड्रोन की मदद से लोगों पर निगरानी भी कर रही है.