उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने कसी कमर - कानपुर का समाचार

मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद कानपुर पुलिस ने ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. यहां के पुलिस कमिश्नर असीम वरुण ने जनता को जागरुक करने के लिए शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर डायल 112 के जरिये कालाबाजारी पर रोक की योजना बनाई है.

कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने कसी कमर
कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने कसी कमर

By

Published : May 3, 2021, 5:10 AM IST

कानपुरः कोरोना काल में आपदा में अवसर तलाश कर मुनाफाखोरी कर रहे लोगों की अब खैर नहीं. सीएम योगी के कड़े रुख के बाद पुलिस ने ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है, कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने डायल 112 के जरिए कालाबाजारी पर रोक लगाने की योजना बनाई है.

ओवर चार्जिंग करने पर होगी कार्रवाई

पुलिस कोविड अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स, श्मशान घाट और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवा रही है. जिस पर लिखा है कि एमआरपी से अधिक पर बेचने वालों की शिकायत डायल-112 पर करें. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे पोस्टर और होर्डिग्स शहर में बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगे. ओवर चार्जिंग करने वालों पर शासन की मंशा के अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लोहिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जिंदा महिला को बताया मृत

एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने बताया कि एमआरपी से अधिक रेट पर समान बेचने वालों की शिकायत डायल 112 पर की जा सकेगी. पुलिस फौरन ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिये सभी सार्वजनिक स्थानों पर डायल 112 के पोस्टर लगाये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details