उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल के दामाद के घर में चोरी, राजभवन से फोन आने पर पुलिस ने की कार्रवाई - चोरी का मामला

यूपी के कानपुर में अधीक्षण अभियंता रामकुमार घर में चोरी हो गई. जिसके बाद पुलिस राजभवन से फोन आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. बता दें कि रामकुमार हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के दामाद हैं.

राज्यपाल के दामाद के घर में चोरी
राज्यपाल के दामाद के घर में चोरी

By

Published : May 25, 2021, 11:03 PM IST

कानपुर:जिले के पनकी थाना क्षेत्र में पनकी पवार प्लांट की ऑफिसर्स कालोनी में रहने वाले अधीक्षण अभियंता रामकुमार के सरकारी आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया. अधीक्षण अभियंता रामकुमार घटना के समय अपने आवास पर नहीं थे, वे कोविड पॉजिटिव होने के बाद बेहतर इलाज के लिये अपनी ससुराल चंडीगढ़ गये हुए थे. बता दें कि रामकुमार हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के दामाद हैं.

राजभवन से फोन जाने पर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
पड़ोसियों ने चोरी की सूचना अधीक्षण अभियंता रामकुमार को दी. जिसके बाद रामकुमार ने कानपुर वापस आकर पनकी थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी, लेकिन पुलिस मुकदमा लिखने में हीला-हवाली कर रही थी. जब रामकुमार ने अपने ससुर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को पूरी बात बताई तो राजभवन से पनकी थाने को फोन किया गया. तब पुलिस को अधीक्षण अभियंता के राज्यपाल का दामाद होने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: विधायक ने एडीएम सिटी के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की याचिका

तीन संदिग्धों को लिया गया हिरासत में
एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के घर चोरी होने की सूचना मिली है. तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details