कानपुर: जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को जमकर सबक सिखाया. पुलिस अधिकारियों ने भारी फोर्स लेकर सड़कों पर चल रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं और चेतावनी देकर छोड़ दिया.
कानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के कानपुर में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई.
पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वों बेवजह घर से बाहर ना निकले
पुलिस ने जूही लाल कॉलोनी, साकेत कॉलोनी गीता नगर पार्क सहित कई विभिन्न पार्कों में छापेमारी करते हुए पार्क में बैठे और सड़कों पर घूम रहे लोगों को लाठियों से पीटा. लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वो बेवजह घर से बाहर न निकले. पलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सड़कों पर घूमते हुए नजर आए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.