उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया - कानपुर में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर बेवजहा घूम रहे लोगों से पुलिस ने उठक बैठक कराई. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी.

violation of lockdown.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त.

By

Published : Apr 15, 2020, 7:30 AM IST

कानपुरः कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान किसी को भी घरों से निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, लेकिन जिले में कई लोग अनावश्यक सड़कों पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं. मंगलवार को शहर में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक कराई.

जिले के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किए जाने की सूचना पर मंगलवार को एक बार फिर जिले की पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की. थाना हरवंश मोहाल पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूम रहे बाइक सवार लोगों को पकड़कर धूप में खड़ा रखा. साथ ही पुलिस ने लड़कों को कान पकड़कर उठक बैठक कराई और लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत देकर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details