उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur Merchant Murder Case: तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई थी होजरी व्यापारी की हत्या

कानपुर जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसे एक व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Aug 21, 2021, 7:58 PM IST

कानपुर :जिले के थाना फजलगंज से 13 अगस्त को गायब होजरी व्यापारी की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसके दोस्तों ने ही कर दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, होजरी व्यापारी पत्नी के अवैध संबध के शक में तांत्रिकों के चक्कर में फंस गया था. यही नहीं, उसके दोस्तों ने व्यापारी से तंत्र मंत्र करवाने के नाम पर खूब रुपये भी ठग लिये. लेकिन जब तंत्र मंत्र का कोई असर नहीं हुआ और व्यापारी से विवाद हुआ तब, नये बने दोस्तों ने हमीरपुर जनपद के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.


यह था मामला

दरअसल, बीते 13 अगस्त को दर्शनपुरवा थाना फजलगंज निवासी होजरी व्यापारी नीरज दीक्षित अपने से घर से कहीं चले गये. अगले दिन परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फजलगंज में लिखावाई. 17 अगस्त को नीरज का शव जनपद हमीरपुर के थाना कुरारा के जंगल में सड़ी हालत में मिला. कपड़ों से व्यापारी की पहचान हुई. पुलिस ने 19 अगस्त को गुमशुदगी को हत्या में बदलते हुए मुकदमा लिखा, उसके बाद मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते एडीसीपी डॉ अनिल कुमार.

मोबाइल ने खोले राज

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब नीरज के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, तब पूरा मामला खुलकर सामने आया. इस आधार पर पुलिस ने थाना महाराजपुर के शैलेन्द्र कुशवाहा और धर्मेद्र को उठाया. दोनों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने सारी घटना कबूल कर ली. घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त श्यामू कुशवाहा पुलिस की पकड़ से अभी दूर है.

तंत्र मंत्र का था चक्कर

अभियुक्तों ने बताया कि नीरज को अपनी पत्नी के अवैध संबध होने का शक था. इसके लिए नीरज महाराजपुर के एक तांत्रिक के पास गया था. वहीं पर शैलेन्द और श्यामू से उसकी मुलाकात हुई. शैलेन्द्र भी वहां आया हुआ था. नीरज ने अपनी सारी बात बताई तो शैलेंन्द्र ने उससे कहा कि बिधनू में एक बाबा हैं, वह अच्छा तंत्र मंत्र करते हैं. यह कहकर उसने 70 हजार रुपये भी ले लिये.

इसे भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग योजना: चरखा चलाकर 250 महिलाएं चला रहीं परिवार का खर्च

विवाद के बाद हुआ कत्ल

जब तंत्र मंत्र का असर नहीं हुआ तो नीरज ने शैलेंद्र से शिकायत की, इस पर दोनों में विवाद हो गया. शैलेन्द्र ने चाल चलते हुए कहा कि एक और बाबा हैं हमीरपुर में उनके पास चलते हैं. इसी का झांसा देकर 13 अगस्त को शैलेंन्द्र और श्यामू नीरज को महाराजपुर के रहने वाले धर्मेंद्र के पास ले गये. उसने बताया कि धर्मेंद्र तांत्रिक का लड़का है. फिर तीनों हमीरपुर गये और जंगल में ही नीरज की गला घोटकर हत्या करके शव को फेंक दिया. इसके बाद बाइक को फतेहपुर के कल्याणपुर में लाकर जला दिया. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे एक शख्स की तलाश में लगी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details