कानपुर:कानपुर पुलिस ने संजीत हत्याकांड की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है. इसी क्रम में एसपी दक्षिण दीपक भूकर परिजनों के द्वारा फिरौती की रकम देने के स्थान पर भी जांच करने पहुंचे. बता दें कि गुजैनी स्थित रामगंगा नदी के पुल से रुपयों से भरा बैग मृतक संजीत के परिजनों ने फेंका था. परिजनों के मुताबिक बैग में 30 लाख रुपये थे. एसपी साउथ दीपक भूकर ने इस मामले में अपने स्तर से दोबारा जांच शुरू की है.
कानपुर पुलिस ने नए सिरे से शुरू की संजीत हत्याकांड की जांच
कानपुर पुलिस ने संजीत हत्याकांड की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है. इसी क्रम में शनिवार को एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने परिजनों के द्वारा फिरौती की रकम दिए जाने के स्थान का भी निरीक्षण किया.
मृतक संजीत के परिजन शुक्रवार को सीएम योगी से मिलने पैदल ही सीएम आवास के लिए निकले थे, जिसके बाद एसीएम ने पीड़ित परिवार से 3 दिन का समय मांगा था. 15 अगस्त को एसपी साउथ दीपक भूकर ने संजीत के अपहरण की रकम दिए जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया.
22 जून को अपहृत लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की फिरौती देने के बावजूद अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन अब तक संजीत का शव बरामद नहीं हुआ है. 2 अगस्त को परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर धरना दिया था. इसके बाद सिर्फ पीड़ित परिवार को आश्वासन मिला था. इस मामले में 15 अगस्त को अचानक एसपी साउथ दीपक भूकर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां संजीत के परिवार ने संजीत को छुड़वाने के लिए फिरौती की रकम दी थी.