कानपुर:कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में तेल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास टैंकरों से पेट्रोल और डीजल की बीते कई दिनों से जगह बदल-बदल कर चोरी करने वाले 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. इसके अलावा पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पनकी एसीपी निशांक शर्मा के मुताबिक, बीते कई महीनों से पुलिस को इस बात की सूचना मिल रही थी कि कुछ तेल माफिया सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती के पास डीजल और पेट्रोल का तेल वाड़ा कर रहे है. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सचेंडी पुलिस और स्वाट टीम ने तिलवाड़ा का पर्दाफाश करते हुए छापेमारी की, जहां पुलिस ने 2 टैंकर समेत लगभग 600 लीटर डीजल बरामद किया है. साथ ही तेलवाड़ा से 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने लगभग 87 हजार रुपए नगदी भी बरामद की है. पकड़े गए युवक बीते कई दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर जगह बदल-बदल कर डीजल और पेट्रोल टैंकरों से तेल की चोरी कर रहे थे. वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों से सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुम सिंह द्वारा जनता से पूछताछ की जा रही है.