उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नशे में धुत युवक के 36,500 रुपये किये वापस - kanpur live news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक यूपी पुलिस ने इमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की. उन्होंने नशे में धुत एक युवक के लगभग 36,500 रुपये और उसका मोबाइल फोन उसको वापस दिए.

रामलखन उत्तर प्रदेश पुलिस.

By

Published : Sep 20, 2019, 7:07 PM IST

कानपुर:पूरे देश में जहां एक तरफ पुलिस के ऑडियो वीडियो घूस लेते हुए वायरल होते रहते हैं. जहां लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं. वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस में अभी भी कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो इमानदारी की अनूठी मिसाल पेश करते हैं. एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जिले के थाना किदवई नगर में तैनात राम लखन का.

रामलखन उत्तर प्रदेश पुलिस.

रामलखन ने नशे में धुत एक युवक के लगभग 36,500 रुपये और उसका मोबाइल फोन उसको वापस कर ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है.

यूपी पुलिस में तैनात रामलखन ने पेश की अनूठी मिसाल

  • महानगर के थाना क्षेत्र गोविंद नगर केसीटीआई चौराहे पर सिपाही राम लखन गश्त कर रहे थे.
  • इसी दौरान सीटीआई चौराहे पर उन्हें नशे में धुत एक युवक मिला जिसका नाम सुभाष था.
  • तलाशी में उसके पास से मोबाइल और 36,500 रुपये राम लखन को मिले थे.
  • कुछ देर बाद उसका बेटा पहुंचा और उसको अपने साथ घर ले गया.
  • सुभाष को थाने में फोन करके बुलाया गया और पूरी तफ्तीश करके उसको उसके पैसे और मोबाइल फोन वापस दे दिया गया.
  • आलाधिकारियों के द्वारा भी सिपाही राम लखन को इस ईमानदारी के लिए सराहना की गई.

इसे भी पढ़ें:- बदायूंः कार पर बीजेपी का लोगो लगाकर घूमते थे चोर, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details