उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपों की रोशनी से नहाए कानपुर के पुलिस थाने, दिखी दिवाली सी धूम - Diwali celebrated in Kanpur

पूरा देश रविवार की रात 9 बजे जगमगा उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने घरों और बालकनियों में दीपक जलाए.

दीपों की रोशनी नहाए कानपुर के पुलिस थाने.
दीपों की रोशनी नहाए कानपुर के पुलिस थाने.

By

Published : Apr 6, 2020, 5:29 PM IST

कानपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, जिसके चलते लोग घरों में कैद हैं. वहीं प्रधानमंत्री की अपील के बाद पूरे देश ने एकजुटता का संदेश देते हुए अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर घरों को रोशन किया.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने भी थानों में दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस मुहिम में भाग लिया. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को 9 बजते ही पूरा देश दीपों की रोशनी से जगमगा उठा.

दीपों की रोशनी नहाए कानपुर के पुलिस थाने.

लोगों ने घरों की लाइटों को बन्दकर 9 मिनट के लिये दीप और टॉर्च जलाकर प्रकाश किया. चारों ओर आतिशबाजी की धुन से मानो देश दूसरी दीपावली मना रहा हो.

वहीं इस दीपावली में उत्तर प्रदेश पुलिस भी पीछे नहीं रही. यहां कल्यानपुर, बिठूर, पनकी, स्वरूपनगर, पनकी रोड पुलिस चौकी में चारों ओर दीप जलते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details