कानपुर: पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवान प्रदीप यादव के परिवार की मदद के लिए कानपुर पुलिस आगे आई. मंगलवार को कल्याणपुर इंस्पेक्टर अश्वनी पाण्डेय के साथ एसपी वेस्ट संजीव सुमन शहीद के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद की पत्नी को 18 लाख रुपये का चेक सौंपा और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
कानपुर पुलिस ने दिखाई दरियादिली, शहीद की पत्नी को सौंपा 18 लाख का चेक
पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवान प्रदीप यादव की पत्नी को कानपुर पुलिस ने 18 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
दरअसल बीते माह 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में कन्नौज जिले के रहने वाले सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव शहीद हो गए थे. शहीद प्रदीप यादव का परिवार कानपुर में रहता है.
मंगलवार को कानपुर पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए शहीद सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव के परिवार की मदद की. इंस्पेक्टर कल्याणपुर अश्वनी पाण्डेय के साथ एसपी वेस्ट संजीव सुमन शहीद के घर पहुंचे, जहां एसपी संजीव सुमन ने शहीद की पत्नी नीरज यादव को 18,15,366 रुपये का चेक सौंपा. साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया.