हैदराबाद: शहर में एक इकलौटा बेटा और बहू मां-बाप के बुढ़ापे की लाठी बनने के बजाय विलेन बन गए. उसने बुजुर्ग मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाल दिया. लिहाजा, पीड़ित बुजुर्ग दंपति कानपुर कमिश्नर असीम अरुण के पास न्याय की आस लेकर पहुंच गए. बुजुर्ग दंपति की दास्तां सुनकर पुलिस कमिश्नर का दिल भर आया. बिना देरी किए स्वयं कमिश्नर पीड़ित दंपति को अपने साथ लेकर उनके घर पहुंच गए. घर पहुंचकर उन्होंने पीड़ित दंपति को उनका हक वापस दिलाया. उन्होंने आरोपी बहू-बेटे पर शांतिभंग की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया. कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपति को हर संभव मदद देने का आश्वासन देकर दिलासा बंधाया. इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग बेटे-बहू को कोस रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-कलयुगी बेटे ने दंपति को घर से निकाला, बेटियों ने दिया सहारा
कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, शहर स्थित जेके कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास पहुंचे थे. उन्होंने, कमिश्नर को लिखित शिकायत में बताया कि उनके बेटे अभिषेक और बहू ने उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं उनके कमरे में ताला भी डाल दिया है. कमिश्नर ने बेटे-बहू के सामने सभी कमरों के ताले खुलवाए और आरोपी बेटे-बहू को पहले समझाया फिर सबक सिखाने की बात कही. बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस की ड्यूटी भी लगा दी.
कानपुर में बुजुर्ग माता पिता को घर से निकाला इसे भी पढ़ें-'कलयुगी' बेटे ने कोरोना संक्रमित मां को घर से निकाला, मौत
बुजुर्ग दंपति के मुताबिक, उनका बेटे और बहू से विवाद चला रहा था. बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां के साथ 8 दिन पहले मारपीट की थी. हालांकि, दंपती ने इसकी शिकायत चकेरी थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद डीसीपी ईस्ट से भी अपना दर्द बयां किया था, लेकिन बहू-बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. आखिर, बेटे-बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर दंपति ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से न्याय की गुहार लगाई थी. जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर ने दंपति को कैंप कार्यालय बुलाया था. उन्होंने पीड़ित अनिल कुमार शर्मा से पूरी जानकारी ली और फिर उनके घर पहुंचकर उन्हें हक वापस दिलाया. फिलहाल, आरोपी बहू-बेटे को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.