उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजीत अपहरण हत्याकांड में पुलिस ने लगाई चार्जशीट, एक आरोपी अभी भी फरार - कानपुर क्राइम खबर

यूपी के कानपुर जिले में हुए संजीत अपहरण हत्याकांड में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं अभी एक अभियुक्त रामाशीष अभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिसे पुलिस ढूंढने में लगी हुई है.

संजीत अपहरण हत्याकांड में चार्जशीट हुई दाखिल
संजीत अपहरण हत्याकांड में चार्जशीट हुई दाखिल

By

Published : Oct 22, 2020, 5:22 PM IST

कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. लेकिन पुलिस अभी एक अभियुक्त रामाशीष की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर ने प्रकरण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस रामाशीष को ढूंढने में लगी हुई है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी साउथ.

बतादें कि 22 जून को संजीत का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद संजीत का शव पांडु नदी में फेंक दिया गया था, जिसकी बरामदगी अभी भी नहीं हो सकी है. संजीत के परिवार की मांग थी कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए, लेकिन परिवार को न सीबीआई जांच मिली और न ही बेटे का शव ही मिला.

बर्रा निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव को साथी कुलदीप, ज्ञानेंद्र और नीलू ने 22 जून को बर्थडे पार्टी के बहाने अगवा किया था. वहीं उसे रतन लाल नगर स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था, जिसके बाद 26 जून को संजीत ने भागने का प्रयास किया और 27 जून को उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. वहीं बोरी में शव भरकर फतेहपुरगोही के पास पुल से पांडु नदी में फेंक दिया गया था. अपरहण हत्याकांड मामले के ठीक 1 महीने बाद 24 जुलाई को पुलिस ने कुलदीप, ज्ञानेंद्र ,राम जी, नीलू और प्रीति को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया था. वही इस प्रकरण में अभी तक पुलिस आठ आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि आरोपी रामाशीष अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं चार्जशीट में पुलिस के द्वारा संजीत को अगवा कर हत्या करने, हत्या की साजिश रचने, शव गायब कर देने जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं. वहीं प्रकरण में एक आरोपी रामाशीष फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details