कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. जिले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है, जहां ककवन थाना पुलिस ने मृतक पर एफआईआर दर्ज कर दी. मामला सामने आने के बाद उस पर लीपापोती शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि बिना जांच के एक मृतक पर ही मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया. इस मिस प्रिंट की जानकारी हुई तो पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए. पुलिस इस बड़ी लापरवाही को छोटी सी गलती मान रही है.
इसे भी पढ़ें:-जामिया-शाहीन बाग गोलीबारी : EC के निर्देश पर हटाए गए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल
मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर राजकुमार को मुजरिम न बनाकर उसके मृतक पिता रामप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.
-प्रदुमन सिंह, एसपी ग्रामीण