उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस का अनोखा कारनामा, मृतक के ऊपर ही दर्ज कर दिया मुकदमा - कानपुर पुलिस का अनोखा कारनामा

कानपुर जिले के ककवन थाना पुलिस ने 5 साल पहले मर चुके एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. पुलिस इस बड़ी लापरवाही को छोटी सी गलती मान रही है.

etv bharat
मृतक रामप्रसाद.

By

Published : Feb 3, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:25 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. जिले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है, जहां ककवन थाना पुलिस ने मृतक पर एफआईआर दर्ज कर दी. मामला सामने आने के बाद उस पर लीपापोती शुरू हो गई है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
पुलिस ने मारपीट के मामले में 5 साल पहले मर चुके व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. बीते दिनों मनावा गांव में किसी बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थर चलाए थे. इसके बाद इस मामले में पत्थर चलाने वाले पक्ष की तहरीर ली गई थी.

बताया जा रहा है कि बिना जांच के एक मृतक पर ही मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया. इस मिस प्रिंट की जानकारी हुई तो पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए. पुलिस इस बड़ी लापरवाही को छोटी सी गलती मान रही है.


इसे भी पढ़ें:-जामिया-शाहीन बाग गोलीबारी : EC के निर्देश पर हटाए गए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल

मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर राजकुमार को मुजरिम न बनाकर उसके मृतक पिता रामप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.
-प्रदुमन सिंह, एसपी ग्रामीण

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details