कानपुर:जिले की जूही पुलिस की कार्यशैली इस वक़्त चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने रात में भाई और बहन को सरकारी वाहन से उनके घर भिजवाया. पुलिस के इस कार्य का जानकारी लोगों को हुई तो वे जूही पुलिस की तारीफ करने लगे.
इसलिए रात में जा रहे थे भाई-बहन
कानपुर:जिले की जूही पुलिस की कार्यशैली इस वक़्त चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने रात में भाई और बहन को सरकारी वाहन से उनके घर भिजवाया. पुलिस के इस कार्य का जानकारी लोगों को हुई तो वे जूही पुलिस की तारीफ करने लगे.
इसलिए रात में जा रहे थे भाई-बहन
जूही पुलिस नाइट कर्फ़्यू के दौरान बारादेवी चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कन्नौज निवासी भाई-बहन कानपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर पैदल जा रहे थे. उन्हें कानपुर सेंट्रल से भोपाल जाना था, लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई थी. इसलिए वे पैदल ही रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. भाई बहन को पुलिस ने अकेला जाता देखा तो रोक लिया. पूछताछ में उन्होंने पूरी बात पुलिस को बता दी. साथ ही रात्रि कर्फ़्यू के कारण कोई साधन नहीं मिलने पर पैदल ही रिश्तेदार के यहां जाने के लिए बात भी कही. इसके बाद पुलिस ने उन्हें घर पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें:कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की ईटीवी भारत से खास बातचीत
पुलिस ने सरकारी जीप से घर भेजा
भाई-बहन के अपनी मजबूरी बताने पर जूही थाना प्रभारी संतोष आर्या ने तत्काल अपने साथी से कहकर मौके पर सरकारी जीप मंगवाई. इसके बाद जीप से दोनों को सकुशल CTI गोविन्द नगर स्थित उनके रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया. जूही थाना प्रभारी और उनके स्टाफ के इस कार्य के बारे में दोनों भाई-बहनों ने परिजनों को बताया. इस पर परिजनों ने थाना प्रभारी और पुलिस टीम का आभार जताया.