कानपुर:बता दें कि विष्णुपुरी क्षेत्र में रहने वाली डॉ. अनीता मित्तल के घर 21 जून की रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बेखौफ बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार सहित 15 लाख के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले के पड़ताल के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी.
कानपुर: महिला डॉक्टर के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा - crime news kanpur
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में डॉ. अनिता मित्तल के घर हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने लूट का सामान बरामद करने के साथ घटना को अंजाम देने वाली महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लूटा हुआ सामान.
क्या है पूरा मामला
- डॉ. महिला के घर 21 जून की रात लूट की घटना हुई थी.
- बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार और 10 लाख के जेवरात लूट लिए थे, जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है.
- घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में से पुलिस ने पप्पू नाम के व्यक्ति और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.
- घटना को अंजाम अभिषेक गैंग के घर की महिलाएं और उसके रिश्तेदार पप्पू ने मिलकर दिया था.
- अभिषेक बाथरूम के रास्ते से घर में घुस गया था और अनीता के आने पर अंदर छिपा रहा.
- रात होने पर घटना को अंजाम दिया था.
- मुख्य आरोपी और एक महिला सहित अन्य की तलाश की जा रही है.
घटना की प्लानिंग अभिषेक ने बनाई थी. अभिषेक के गैंग में घर की महिलाएं और उसका रिश्तेदार पप्पू शामिल था. महिलाएं और बच्चे रेकी करते थे और अभिषेक और पप्पू घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपी के पास से 10 लाख का माल बरामद हो गया है. पुलिस मुख्य आरोपी और एक महिला सहित सुनार की तलाश कर रही है.
-संजीव सुमन, एसपी वेस्ट