उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : जहरीली शराब कांड में 14 लोग गिरफ्तार - कानपुर

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें बसपा नेता योगेंद्र कुशवाहा और उसके भाई भी शामिल हैं. एसएसपी अनंत देव ने बताया कि योगेंद्र कुशवाहा और उपेन्द्र परमार के देशी शराब के ठेके हैं.

जहरीली शराब मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Mar 16, 2019, 1:28 PM IST

कानपुर: जिले के घाटमपुर क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई 8 लोगों की मौतों ने जिला प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फुला दिए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लगभग 10 लोग संज्ञान में आये हैं. इसमें बसपा नेता योगेंद्र कुशवाहा और उसके भाई भी शामिल हैं. एसएसपी अनंत देव ने बताया कि योगेंद्र कुशवाहा और उपेन्द्र परमार के देशी शराब के ठेके हैं. जहां से पूरा अवैध शराब का कारोबार चलता था.

जहरीली शराब मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश.
हिरासत में लिए गए रमाकांत मिश्रा अपनी परचून की दुकान से अवैध शराब को बेचता था. हिरासत में लेने के बाद रमाकांत को पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. एसएसपी ने बताया कि रमाकांत ने भी उस दिन शराब का सेवन किया था. वहीं गुरुवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने से हुई थी.

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि पुलिस अभी भी मामले की जांच में लगी हुई है. सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहरीली शराब का कोई भी मामला सामने आता है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, कोटेदारों समेत आशा बहुओं की मदद भी ली जाएगी. इनके माध्यम से शराब के अवैध कारोबार में जुटे लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details