उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पति शाहबान ने ही की थी नमरा की हत्या, बाद में की आत्महत्या - संजीव सुमन

एसपी संजीव सुमन के अनुसार, तफ्तीश में खून लगे जो कपड़े बरामद हुए हैं, वह शाहबान के ही हैं. यह तस्दीक उसके भाई ने की है. हत्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है, जिसके सैंपल लिए गए है. बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है.

शाहबान और नमरा की तस्वीर

By

Published : May 1, 2019, 2:20 PM IST

कानपुर: जिले के नमरा हत्याकांड को उसके ही पति शाहबान ने अंजाम दिया था. शाहबान ने अपने बेडरूम में नमरा के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके उसकी हत्या की. हत्या करने के बाद वह अपनी कार से 40 किलोमीटर दूर बिल्हौर के धौरसलार पहुंचा और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस शाहबान को पहले बिल्हौर के सीएचसी अस्पताल ले गई लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

एसपी संजीव सुमन ने दी जानकारी

पति पर ही गई पुलिस के शक की घड़ी

  • शाहबान ने अपनी पत्नी नमरा की हत्या की या किसी और ने, यह अभी पहेली बना हुआ है.
  • फिर भी पुलिस का पूरा शक उसके पति पर ही जा रहा है.
  • पुलिस की जांच में नमरा के बेडरूम से हत्या में इस्तेमाल प्रेशर कुकर मिला था, जिस पर खून के धब्बे थे.
  • कमरे से पुलिस को शाहबान के कपड़े मिले, जिनपर खून लगा हुआ था.
  • इससे जाहिर हो रहा है कि पहले शाहबान ने नमरा की हत्या की.
  • इसके बाद कपड़े बदलकर अपनी कार से धौरसलार पहुंचा और वहां पर उसने भी जहर खा लिया.

तफ्तीश में खून लगे जो कपड़े बरामद हुए हैं, वह शाहबान के ही हैं. यह तस्दीक उसके भाई ने की है. हत्या करने के बाद बेशिन में हाथ धोया गया है, जिसके सैंपल लिए गए है. बेडरूम से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें शाहबान ने अपने जुर्म का इकबाल किया है. चिट्ठी में लिखा है कि अब मैं जी नहीं पाऊंगा. इसलिए दोनों चीजों को जोड़कर देखें तो पहले उसने पत्नी की हत्या की. उसके बाद जहर खाकर अपनी भी जान दे दी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना में जो भी सच्चाई होगी, वो सामने आएगी.
संजीव सुमन, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details