उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे मैदान में दंपति की हत्या का खुलासा - railway ground kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए दंपति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दंपति को कॉल करने वाले युवक को खोज निकाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

etv bharat
दंपति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Aug 7, 2020, 5:07 PM IST

कानपुर:जिले के रेल बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे मैदान में बीते दिनों हुई दंपति की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. बीती दो अगस्त की रात रेलवे मैदान में बने कमरों में रहने वाले दंपति की हत्या हुई थी. वहीं हत्या के बाद हत्यारे दोनों के मोबाइल भी साथ लेकर चले गए थे. वारदात के बाद मृतका के मोबाइल से एक नंबर पर कॉल की गई थी, जो कि शहर के ही श्याम नगर के रहने वाले एक युवक को की गई थी. पुलिस कॉल करने वाले और जिसको कॉल की गई उस तक पहुंचकर दोनों से ही पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ
दंपति हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. शीलू के मोबाइल से तीन अगस्त की सुबह 8:44 बजे एक नंबर पर कॉल की गई थी. कॉल करने वाले की लोकेशन श्याम नगर मिली है और विष्णु के परिवार वाले, दोस्त श्याम नगर में ही रहते हैं. इसके साथ ही घटना को लेकर पुलिस कई महिलाओं से भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details