कानपुर:शहर के परेड चौराहा पर जून में हिंसा और आगजनी की घटना सामने आई थी. उपद्रवियों ने इस दौरान बम फोड़े थे और पत्थरबाजी भी की थी, जिसके बाद अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने 19 ऐसे उपद्रवी चिन्हित किया है, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने इनकी सूची तैयार करा ली है. इनमें 16 नाम ऐसे हैं, जिनको लेकर पहले ही गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है.
दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर तीन जून को नई सड़क (परेड चौराहा के पास) में उपद्रव हुआ था. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी, मुख्तार बाबा समेत 62 आरोपियों को जेल भेजा था, हालांकि इनमें से तमाम अपनी जमानत कराकर जेल से बाहर आ गए हैं. वहीं, अब इस मामले में एसआईटी ने 19 ऐसे आरोपितों के नाम चिन्हित किए हैं, जिन पर इनाम घोषित किया जाएगा. परेड हिंसा मामले में एसआईटी ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसे देखते हुए इन आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क जाएगी.