कानपुर:देश और दुनिया में शहर के जिस बिकरू कांड की सबसे अधिक चर्चा होती है, अब उसकी फाइलें (Reopen the Bikru case file) कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (kanpur Police commissionerate) के आला अफसर एक बार फिर से खोलेंगे. फाइलों को पलटकर देखा जाएगा कि आखिर घटना से संबंधित जो दोषी या आरोपी है, वह मौजूदा समय में कहां पर हैं और क्या कर रहे हैं. सभी आरोपियों का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जाएगा.
मामले के बारे में जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी दरअसल इस कांड में पुलिस ने सीएम के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को जेल भेज दिया था और कुछ आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे. हालांकि, अब पुलिस दोबारा सभी दोषियों से नए सिरे से पूछताछ करेगी.
आउटर पुलिस कर रही थी कार्रवाई, एडीजी और आइजी मामले को देख रहे थे:जब बिकरू कांड की वारदात हुई थी, तब मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का था. पुलिस की पुरानी व्यवस्था के तहत उक्त थाना आउटर पुलिस से संबद्ध था. ऐसे में एडीजी जोन भानु भाष्कर और आइजी प्रशांत कुमार इस कांड की फाइलों को देख रहे थे. मगर, अब नई व्यवस्था के तहत आउटर पुलिस को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में शामिल किया गया है. इसके चलते अब बिकरू कांड की जांच संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत अन्य आला अफसर करेंगे. बिकरू कांड में अभी जो अनसुलझे रहस्य हैं, उनका पर्दाफाश किया जाएगा. कई आरोपित ऐसे हैं जो अभी जेल में हैं उनसे बात की जाएगी. घटना के हर बिंदु की जांच होगी.
यह भी पढ़ें:बिकरु कांड मास्टरमाइंड विकास दुबे और उसके सहयोगियों की 10 करोड़ की 28 संपत्ति जब्त