उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SP MLA Irfan Solanki: एक ही मुकदमे ने 4 बार के विधायक को करा दी जेल की सैर, अब भू-माफिया के तौर पर भी होगी कार्रवाई - कानपुर पुलिस कमिश्नरेट

पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सत्ता बदलते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी का ऐसा हाल हुआ कि अब जेल से बाहर आना उनके लिए अभेद्य चुनौती बन गया है. कानपुर पुलिस ने अब कमिश्नरेट ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को भू-माफिया की सूची में शामिल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 8:44 PM IST

जानकारी देते डीएवी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.पुष्कर पांडेय

कानपुर: शहर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के लिए 6 नवंबर 2022 तक का समय सामान्य दिनों की तरह बीत रहा था. मगर 7 नवंबर को जैसे ही जाजमऊ निवासी बेबी नाज नाम की महिला ने सपा विधायक इरफान व उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. तब से सपा विधायक के सितारे गर्दिश में पहुंच गए. जाजमऊ थाने में एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते गए और सपा विधायक आखिरकार गैंगस्टर घोषित हो गए.

अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को भू-माफिया की सूची में शामिल कर दिया. ऐसे में शहर के लोग अब कह रहे हैं कि एक मुकदमे ने 4 बार के विधायक को जेल की सैर करा दी. पिछले कई माह से सपा विधायक इरफान सोलंकी सूबे की महाराजगंज जेल में बंद हैं. उनकी ओर से हाईकोर्ट में कई बार जमानत याचिका की अर्जी दी गई, लेकिन याचिका खारिज हो गई.

अखिलेश यादव के दौर में तूती बोलती थी: साल 2012 में जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब सपा विधायक इरफान सोलंकी की तूती बोलती थी. सपा विधायक को पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है. जब-जब पूर्व सीएम शहर में कोई जनसभा या कार्यक्रम में शामिल होते थे तो सपा विधायक इरफान सोलंकी का परिचय अपने करीबी व युवा विधायक के तौर पर कराते थे. हालांकि जब से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कानपुर पुलिस ने शिकंजा कसा तब से अखिलेश यादव भी उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दिला सके.

150 करोड़ की संपत्ति होनी है सीज: कुछ दिनों पहले ही सपा विधायक इरफान सोलंकी के चार प्लाटों को पुलिस ने सीज कर दिया. उनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक थी. अब, कानपुर पुलिस सपा विधायक की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज करने की तैयारी है. इसमें सपा विधायक के मुंबई, नोएडा के फ्लैट आदि शामिल हैं. इतना ही नहीं कानपुर पुलिस ने सपा विधायक के करीबी- मो.अज्जन, पूर्व पार्षद मन्नू रहमान व पार्षद भोलू के खिलाफ भी गैंगेस्टर की कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने सपा विधायक के रसूख को पूरी तरह से धो डाला है.

जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ:डीएवी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.पुष्कर पांडेय का कहना है कि सत्ता होने पर जब कोई जनप्रतिनिधि समाज के द्वारा और कानून द्वारा स्थापित मापदंडों का पालन नहीं करता और अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है तो समय परिवर्तित होने पर उनको उन अपने समस्त कामों का हिसाब देना पड़ता है. इस प्रकरण में जो हो रहा है, वह एक समान है. जिस समय सत्ता थी, तो उस समय कानून का उल्लंघन किया गया. इसलिए मौजूदा दिनों में बुरे समय का सामना करना पड़ रहा है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर समेत जो अन्य कार्रवाई हो रही हैं, वह विधि के अनुसार कराई जा रही हैं. पुलिस के पास सभी साक्ष्य मौजूद हैं. जल्द उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कराएंगे. -आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सपा विधायक की पेशी, 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत बढ़ी
सपा विधायक इरफान सोलंकी की एमपीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराई गई. जिसमें उनकी न्यायिक हिरासत आगामी 25 मार्च तक बढ़ा दी गई. अब, सपा विधायक पर चार मार्च को आरोप तय होने हैं. कहा ये जा रहा है कि चार मार्च को उन्हेें कानपुर लाकर एमपीएमएलए कोर्ट में पेश कराया जा सकता है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि पुलिस कोर्ट में सपा विधायक की पेशी के लिए तैयार है. जैसा न्यायालय का आदेश होगा, उसे माना जाएगा.

ये भी पढ़ेंःAtiq Ahmed ने सांसद रहते हुए मायवती को लिखा था पत्र, माफिया का मेरठ कनेक्शन आया सामने

Last Updated : Mar 2, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details