उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सराहनीय पहल, लोगों की मदद के लिए बनाया ऑक्सीजन बैंक

उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए एक पहल की है. इसमें लोगों से अपील की गई है कि जिनके पास भी खाली ऑक्सीजन सिलेंडर हो अगर उन्हें अभी जरूरत न हो तो वे इसे पुलिस लाइन स्थित ऑक्सीजन बैंक में जमा करा दें, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.

लोगों की मदद के लिए बनाया ऑक्सीजन बैंक
लोगों की मदद के लिए बनाया ऑक्सीजन बैंक

By

Published : May 4, 2021, 6:30 PM IST

कानपुर: महानगर में लगातार हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने एक सराहनीय पहल की है. लोगों की मदद के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है, जिसमें एक अस्थाई ऑक्सीजन बैंक बनाया गया है, जहां से लोग ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी खाली सिलेंडर हो या फिर जो बिल्डिंग का काम करते हैं और अभी उस सिलेंडर की उन्हें जरूरत न हो ऐसे लोग सिलेंडर इस ऑक्सीजन बैंक में जमा कर सकते हैं, जो किसी और दूसरे के काम आ सकेंगे. यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होगी.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

कानपुर पुलिस ने बनाया ऑक्सीजन बैंक

कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के द्वारा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की गई, जिसका मुख्य उदेश्य हर जरूरत मंद को आक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके. इसके लिये पुलिस कमिश्नर ने अपील की है कि जिन लोगों को सिलेंडर की जरूरत पूरी हो चुकी हो वो इन्हें इससे जुड़े उपकरण पुलिस लाइन स्थित बैंक में जमा कराएं. अगर उन्हें दोबारा जरूरत महसूस होती है तो उन्हें तत्काल वापस कर दिया जायेगा. इस अभियान से गम्भीर बीमारी या जरूरतमंद लोग फायदा उठा सकेंगे. साथ ही पुलिस लाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जायेगी. यह सारी व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी.

लोगों की मदद के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details