उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच कर रही है कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल कहीं हवाला, ड्रग ट्रैफिकिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए तो नहीं किया जा रहा था.

etv bharat
फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालक गिरफ्तार.

By

Published : Oct 21, 2020, 2:01 PM IST

कानपुर:जनपद में पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग लंबे समय से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे. ये फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेश से आने वाली इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में बदल कर लोगों की बात करा रहे थे और सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे.

कई सालों से चल रहा था फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज

गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 150 से अधिक सिम कार्ड व अन्य उपकरण बरामद किए. पुलिस जांच कर रही है कि इस नेटवर्क का इस्तेमाल कहीं हवाला, ड्रग ट्रैफिकिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए तो नहीं किया जा रहा था. पुलिस की गिरफ्त आए दोनों आरोपी जावेद और शहनवाज साल 2018 में भी फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे.

खाड़ी देशों तक फैला है नेटवर्क

पुलिस के अनुसार यह लोग वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के जरिए होने वाली फोन कॉल को फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज से री-रूट कर संचालन कर रहे थे. ये आरोपी खाड़ी देशों से भी भारत में कॉल मंगाकर लोकल कॉल में डायवर्ट कर रहे थे. जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details