कानपुर: एसी रिपेयरिंग का व्यापार करने वाले शख्स से बाइक सवार 3 लुटेरों ने कार लूटने का प्रयास किया. कार लूटने में असफल रहने पर लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गये. शिकायत के बाद एलर्ट मोड में आई थाना फीलखाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लुटेरों को दबोच लिया और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया.
घटना 29 अक्टूबर की रात फूलबाग के पास स्वराज आश्रम के सामने की है. फीलखाना के कुरसवां में रहने वाले राजेन्द्र कुमार पाण्डेय का एसी रिपेयरिंग का काम है. शुक्रवार की रात को वह अपनी ब्रेजा कार को पार्क करके जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार 3 युवक आए और उनसे कार की चाबी छीनने लगे. उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने तमंचे की बट सिर पर मारकर घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर भाग निकले.