उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे बाइक सवार लुटेरे - kanpur police

यूपी के कानपुर में कार लूटने के प्रयास में असफल रहने पर लुटेरों ने एक शख्स के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया. शिकायत के बाद कानपुर पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को दबोच लिया है.

कानपुर पुलिस ने पकड़े बाइक सवार लुटेरे
कानपुर पुलिस ने पकड़े बाइक सवार लुटेरे

By

Published : Oct 31, 2021, 9:57 PM IST

कानपुर: एसी रिपेयरिंग का व्यापार करने वाले शख्स से बाइक सवार 3 लुटेरों ने कार लूटने का प्रयास किया. कार लूटने में असफल रहने पर लुटेरों ने व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गये. शिकायत के बाद एलर्ट मोड में आई थाना फीलखाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लुटेरों को दबोच लिया और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया.

घटना 29 अक्टूबर की रात फूलबाग के पास स्वराज आश्रम के सामने की है. फीलखाना के कुरसवां में रहने वाले राजेन्द्र कुमार पाण्डेय का एसी रिपेयरिंग का काम है. शुक्रवार की रात को वह अपनी ब्रेजा कार को पार्क करके जा रहे थे तभी एक बाइक पर सवार 3 युवक आए और उनसे कार की चाबी छीनने लगे. उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने तमंचे की बट सिर पर मारकर घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें-यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष के बेटे के खिलाफ बोलेरो लूट का मुकदमा दर्ज

सूचना पर पहुंची थाना फीलखाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू की. शनिवार रात जब लुटेरे फिर से वारदात की फिराक में निकले, तभी पटकापुर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार कश्यप ने फोर्स के साथ घेराबंदी करके डीएवी ग्राउण्ड के सामने से लुटेरों को दबोच लिया. अभियुक्तों की पहचान ललित बाजपेई निवासी श्रीनगर शुक्लागंज, विवेक सिंह निवासी गांधी नगर शुक्लागंज और शिवा कश्यप निवासी विनदा नगर शुक्लागंज के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास एक देशी तमन्चा 315 बोर और 2 कारतूस समेत लूटा हुआ मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details