उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सक्रिय वाहन चोर को किया गिरफ्तार - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर में काफी लंबे समय से चोरी कर रहे युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की गाड़ी बरामद हुई है.

पुलिस ने सक्रिय वाहन चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सक्रिय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 8:33 PM IST

कानपुर:सर्दियों में बढ़ रही चोरियों पर लगाम लगाने के लिए घाटमपुर पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में घाटमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को पकड़ लिया है. आरोपी चोर पिछले काफी समय से इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अपराधी के पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की कई गाड़ी बरामद हुई हैं.

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
सर्दियों के आते ही एक तरफ जहां चोर सक्रीय होकर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घाटमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को टीम गठित की. टीम के गठन के बाद पुलिस ने बरनाव गांव के पास बनी नवनिर्मित पुलिया के पास से एक अपराधी युवक को गिरफ्तार किया है.

काफी समय से कर रहा था चोरी
गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी, मास्टर की, प्लास, पेचकस और तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बताते चलें कि आरोपी छोटू बरनाव गांव का रहने वाला है. वह पिछले काफी समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details