कानपुर: महानगर के रावतपुर निवासी अतुल कुशवाहा ने रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह, हिमांशु सैनी और पुनीत सैनी के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि एक एडिटेड ऑडियो क्लिप को शेयर किया जा रहा है. इसमें सीएम के पक्ष में दो रुपये में एक ट्वीट करने की बात की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल की जा रही थी. इसे रिटायर आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एडिट कर वायरल किया था ऑडियो क्लिप, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - फर्जी ट्वीट का मामला
कानपुर में सोशल मीडिया पर काम करने वाले युवक ने एक FIR दर्ज करवाई थी, जिसमें उस युवक द्वारा बताया गया था कि कुछ लोगों द्वारा ऑडियो की एडिटिंग और वायरल कर उसकी छवि और बिजनेस को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हिमांशु ने अपने दोस्त आशीष पांडेय को उस ऑडियो को एडिटिंग के लिए दे दी, जिसको एडिट कर बाद में वारयल कर दिया. कानपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर ले लिया है. अन्य जांच की जा रही है.