उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur Crime News : मंदिर से 40 पीतल के कलश चोरी करने वाले को कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur Crime News : पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना के बारे में मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ करके पूरी घटना की पड़ताल की, जिसके आधार पर चोर की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 7:52 PM IST

मंदिर में चोरी की घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी देतीं एडीसीपी अंकिता शर्मा.

कानपुर: नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और 15 दिन बीत चुके हैं. उत्तर प्रदेश के लोग सर्दी के कारण जहां बेहाल हैं, वहीं आए दिन कानपुर जनपद में हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से परेशान हैं. ताजा मामला कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्तिथ महादेव मंदिर में चोरी का है. चोरी 12 जनवरी को हुई थी. हालांकि चार दिन बाद ही पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. हालांकि पुलिस ने 12 जनवरी को हुई बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्तिथ महादेव मंदिर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर से चोरी किए हुए 40 पीतल के कलश और पांच त्रिशूल पीतल के बरामद किए हैं.

इस पूरे मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी के पास स्थित महादेव मंदिर में चोरी हुई थी, जिसमें कुछ पीतल के कलश और भगवान शिव के त्रिशूल की चोरी की गई थी. सूचना मिलते ही थाना बिधनू पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और लोगों से पूछताछ कर अभियुक्त की पहचान करने का प्रयास किया गया था. वहीं सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त की पहचान करते हुए अंकित दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 40 कलश पीतल के और पांच त्रिशूल बरामद किए हैं एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पहले भी मंदिर में चोरी का प्रयास कर चुका है. हालांकि इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details