उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिसकर्मी निकला विकास दुबे का भांजा, बिकरू कांड भूमिका में होगी जांच - bikru kand mastermind vikas dubey

बीते दिनों कानपुर में फर्जी पुलिस बन वसूली कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा था. कल्याणपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर यह लोग ट्रकों से वसूली कर रहे थे. गिरफ्तार तीनों युवकों में से एक बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे का भांजा है.

फर्जी पुलिसकर्मी निकला विकास दुबे का भांजा
फर्जी पुलिसकर्मी निकला विकास दुबे का भांजा

By

Published : Jun 18, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:45 AM IST

कानपुर:कानपुर महानगर (kanpur mahanagar) में बीते दिनों पकड़े गए फर्जी पुलिस गैंग के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि फर्जी पुलिस गैंग में कुख्यात अपराधी विकास दुबे (vikas dubey) का भांजा गगन तिवारी भी शामिल था. गगन तिवारी को पुलिस ने दो अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया था. ये लोग फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ठगी का काम करते थे.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करता था विकास दुबे का भांजा.

बता दें कि बीते दिनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तीन युवक पुलिस की वर्दी पहनकर स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर ट्रकों से पैसे वसूल रहे थे. जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख यह तीनों वहां से भाग निकले. पूरे शहर में फर्जी पुलिस की सूचना मिलते ही सभी थानों की फोर्स अलर्ट मोड पर आ गई. इस दैरान स्वरूप नगर पुलिस ने इन तीनों फर्जी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि फर्जी पुलिस के गैंग में बिकरू कांड (bikru kand) का मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे का भांजा गगन तिवारी भी शामिल है, जिसके बाद पुलिस ने बिकरू कांड में गगन की भूमिका की जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि गगन तिवारी विकास दुबे के बहनोई कमलेश तिवारी का बेटा है. विकास दुबे के कहने पर पहले भी गगन ने रिश्ते के भाई पर हमला किया था.

इसे भी पढ़ें:-बिकरू कांडः आरोपी शिवम दुबे पर NSA के तहत कार्रवाई

अब कानपुर पुलिस हमले की रात में गगन की भूमिका पर भी जांच कर रही है. कानपुर पुलिस को शक है कि कहीं बिकरू कांड वाली रात को गगन भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने में शामिल नहीं था. गगन तिवारी शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरेज का रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी.

जानें क्या है बिकरू कांड
कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 की देर रात को दबिश पर गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद ही विकास दुबे रात में ही भागकर अपने सहयोगियों के पास जाकर छिप गया था. घटना के करीब एक सप्ताह के बाद ही मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को महाकाल मंदिर से पकड़कर यूपी एसटीएफ के सुपुर्द किया था. मध्य प्रदेश से कानपुर लाते समय गाड़ी पलट जाने पर विकास ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि उसके कई साथी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. वहीं अब विकास दुबे का भांजा भी पुलिस की पकड़ में आया है, जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली करता था. पुलिस को शक है कि कहीं बिकरू कांड वाली रात को गगन भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने में शामिल नहीं था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details