कानपुर: जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन लंगड़ा अपराधी' फिर शुरू कर दिया है. पुलिस इस ऑपरेशन के तहत कई वांछित और शातिर बदमाशों को पकड़ रही है. मंगलवार की रात तीन थानों की पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा. शहर में काकादेव, कल्याणपुर और बर्रा पुलिस की अलग-अलग जगह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हुए. घायल बदमाशों को अस्पताल में पुलिस के कड़े पहरे में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कल्याणपुर कोतवाली क्षेत्र के दलहन रोड पर पुलिस की 25 हजार के ईनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें बिठूर के बैकुंठपुर गांव का रहने वाला अमित कुमार कुशवाहा पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अमित दिनदहाड़े लोगों के घरों में ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देता था.