उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: छापेमारी के दौरान लाखों की अवैध शराब बरामद, 4 गिरफ्तार - नौबस्ता पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नौबस्ता पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाखों की अवैध देशी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

kanpur nagar crime news
जहानाबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा.

By

Published : Aug 24, 2020, 4:12 AM IST

कानपुर:जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नौबस्ता पुलिस ने 83 पेटी देशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही 1,225 लीटर शराब बनाने का केमिकल और 3 झाल खाली बोतल बरामद की हैं. मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एसएसपी डॉ. प्रतिंदर सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

22 अगस्त की देर रात नौबस्ता पुलिस नवीन गल्ला मंडी में चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी तेज रफ्तार से आती दिखी, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ. बैरिकेडिंग लगाकर जब गाड़ी को रोका गया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, मौके पर मौजूद सिपाहियों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया.

अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम.

जब गाड़ी की तलाशी की गई तो उसमें 2 ड्रम केमिकल और केमिकल से तैयार की गई अवैध शराब मिली. मौके से पकड़े गए चार अभियुक्तों से जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने जहानाबाद में अवैध शराब की फैक्ट्री होने की बात बताई, जिसके बाद नौबस्ता थाना पुलिस ने वहां छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में केमिकल, शराब के पौवे, खाली बोतल, ढक्कन, रैपर और शराब नापने का मीटर मिला.

पुलिस को मौके से 83 पेटी अपमिश्रित शराब (3735 पौवा) मिली, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है. इसके अलावा 7 ड्रम सफेद केमिकल (1225 लीटर), जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, बरामद किया गया. साथ ही 3 झाल यानी कुल 6600 पीस खाली बोतल, 5531 रैपर और 1,443 ढक्कन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details