कानपुर : मामूली विवाद में हुई थी युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - kanpur news
कानपुर में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है.
कानपुर: महानगर में रविवार को एक युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामूली से विवाद में युवक की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जिले के बजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार की अज्ञात लोगों ने ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस की छानबीन में नौ आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई थी, जिसमें से पुलिस ने टिंकू, आशीष, मनीष और हर्षित को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने हत्या करने की बात को कबूल किया है. एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया था कि शराब पीने के दौरान आपस में विवाद हुआ था. मामले में नौ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है, जिसमें से चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.